11 जनवरी Aaj ki Taja Khabar | 11 January | NEWZ World India | SUPERFAST | 5 Minutes 25 Khabar |Top25

2021-01-11 3

Pm
कोरोना वायरस (Corona virus )के खिलाफ टीकाकरण (Vaccination ) अभियान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi )देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक शाम को चार बजे यह बैठक होगी।

bharat
देश में लगातार कोरोना वायरस (Corona virus ) के सक्रिय मामलों में गिरावट जारी पिछले 24 घंटे में 16,311 संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए । वहीं संक्रमण (virus ) से 161 मौतें हुई हैं।
Yogi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh )में कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine ) के आखिरी ड्राई रन की खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM YogiAdityanth )निगरानी करेंगे. यूपी के सभी जनपदों में 1500 टीकाकरण केंद्र और 3000 बूथ बनाए गए.
Bihar
बिहार (Bihar )में कोरोना (Corona )की वैक्सीन (Vaccine ) 14 जनवरी से पहले पहुंच जाएगी. बिहार पहुंचने के बाद इसे 15 जनवरी तक अलग-अलग जिलों में पहुंचा दिया जाएगा ताकि 16 जनवरी को पूरे प्रदेश में एकसाथ वैक्सीनेशन की शुरुआत हो सके.

Kisan .
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court )ने किसान आंदोलन (Kisan Andolan )से जुड़ी याचिकाओं की सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार (Modi Government ) को जमकर फटकार लगाई. अदालत ने कहा कि आंदोलन में किसानों की जान जा रही है, ऐसे में सरकार अभी इन कानूनों (Krishi Law ) पर रोक लगाएगी या फिर अदालत ही आदेश जारी करे.
Bird flu